आयुर्वेद अपनाये रोग भगायें

Breaking News
recent

गले के टाँसिल के कारगर घरेलू उपचार


गले के टाँसिल के कारगर घरेलू उपचार 


अधिकांशतः सर्द - गर्म  या जाड़े के समय में गले में ठण्ड लग जाने से टॉन्सिल बढ़ जाता है ।टाँसिल के  ज्यादा बढ़ जाने पर खाने में प्रोबलेम होता है गला दर्द करने लगता है , कभी - कभी बुखार भी हो जाता है । गला सूज जाता है ।

उपचार

    प्रथम विधि :-   इसके लिए अदरक कुचल कर थोड़े से सरसो के तेल में गर्म इसे गले पर लेप कर मुलाय  कपड़ा से पट्टी बाँध ले । धीरे - धीरे  सारी सूजन ठीक हो जायेगी ।

         दूसरी विधि :- एक चुटकी अदरक के सोंठ , एक चुटकी हल्दी और एक पुती लहसुन को एक कप पानी में औंट कर पिजाये । इसे टाँसिल ठीक हो जाती है । अदरक का सोंठ त्वचा को सुखाने की काम करती है और हल्दी और लहसुन दर्द को ठीक करने का काम करता है ।

Cameras & Photography

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.