आयुर्वेद अपनाये रोग भगायें

Breaking News
recent

एसिडिटी या अम्ल पित्त ( गैस ) का अदरक द्वारा शर्तिया घरेलू उपचार

एसिडिटी या अम्ल पित्त ( गैस ) के रोग का अदरक द्वारा शर्तिया घरेलू उपचार


आजकल यह रोग घर - घर देखे जाने लगे है आयुर्वेद में एसिडिटी को अम्लपित्त कहते है । इस रोग में उदर में अम्ल के तत्व बढ़ जाते है तथा शरीर पर पित्त का प्रकोप होने लगता है । जो लोग गरिष्ठ भोजन , चाट - मसाले , खटाई अधिक मात्रा में खाते है वे लोग इस बिमारी के ज्यादा शिकार होते हैं । मानसिक कार्य करने वाले , देर तक बैठ क्र काम करने वाले , पाखाना - पेशाब देर तक रोकने वाले व्यक्ति भी इस रोग के शिकार हो जाते हैं। चिंता , दुःख , अशांति आदि कारण से भी व्यक्ति को गैस या एसिडिटी , अम्ल पित्त जैसा रोग होजाता है । यह रोग देखने में साधारण होता है पर यह रोग बहूत ही भयानक होता है ।

      लक्ष्ण -  ( 1 ) पेट में गैस बनना ,  ( २ )  त्वचा पर खुजली होना ( 3 ) पेट फूल जाना तथा बार - बार डकार आना ( 4 ) हाथ - पैरों  से पसीना आना ( 5 )  जब गैस की अधिकता हो जाती है तो बार बार डकार आती है एवं नींद नही आती है । ( 6 )  कभी कभी गैस की अधिकता के कारण गला घुटने लगता है ।


उपचार विधि - 

( 1 ) अदरक का सोंठ 25 ग्राम एवं सुखा धनिया 25 ग्राम । दोनों को महीन पीस कर दो कप पानी में आग पर रख दे । जब पानी पक कर एक कप हो जाए तो इसे दिन भर में तीन बार पियें । इसे पेट की सारी अम्ल निकल जायेगी ।

 ( 2 )  सोंठ 5 ग्राम धनिया10 ग्राम दोनों को पीस कर शहद के साथ दिन में तीन बार चाटे ।इसे प्रयोग से तीन चार दिनों में ही अम्ल या गैस छूमन्त्र हो जाता है ।

 परहेज :-  गरिष्ठ भोजन न खाये , खाली पेट न रहे इसके लिए समय पर भोजन करे ।भोजन में तेल , घी , मसाला का का प्रयोग ना मात्रा का ले । सुबह - शाम हरी घास पर टहले एवं हल्का व्यायाम करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.