आयुर्वेद अपनाये रोग भगायें

Breaking News
recent

अदरक के गुण - सैकड़ो रोगों का दूर भगाता है अदरक , निमोनिया में अदरक ( आदी ) बहुत ही लाभकारी होता है ।

अदरक के गुण - सैकड़ो रोगों का दूर भगाता है अदरक , निमोनिया में अदरक ( आदी ) बहुत ही लाभकारी होता है ।


  अदरक का पौधा चौड़ी पत्ती वाला हरे रंग का होता है । परन्तु अदरक की जड़े जमीन के भीतर चौड़ी गाँठ के रूप में होती है । इसका स्वाद कुछ तीखा होता है । इसके जड़ को सुखा कर सोंठ बनालेते है ।सोंठ और दोनों की गुण धर्म अलग - अलग होता है ।
   भिन्न - भिन्न जगहों पर इसे भिन्न भिन्न नामो से जाना जाता है । लैटिन में इसे जिंजीवर ऑफिनेलिस कहते है ।कोई इसे श्रृंगवेर कहता है तो कोई इसे सवशतक तो इसे भद्र तो कहीँ इसे विश्वऔषध , कर्म कल्याणी , आदी , विश्वापुरा नामो से जाना जाता है ।

    अदरक के प्रयोग से पेट का दर्द , खांसी , जुकाम , लकवा , गठिया , निमोनिया , नपुंसकता , शरीर को झुक जाना , गला का बैठ जाना , हिस्टीरिया आदि अनेको रोग ठीक हो जाता है ।
 यह धरती का सबसे सस्ता एवं सुलभ औषधि माना जाता है । यह रामवाण की तरह काम करता है ।
 
    निमोनिया में :- अकसर छोटे बच्चों को निमोनिया हो जाता है । अदरक के प्रयोग से निमोनिया में बहुत ही लाभ मिलता है ।सरसो के तेल में सोंठ का चूर्ण मिलाकर उसे आग पर खौला ले । फिर इसे ठन्डा करके रोगी के छाती पर मले ।इसे रोग को बहुत ही लाभ मिलता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.