आयुर्वेद अपनाये रोग भगायें

Breaking News
recent

रक्त चाप ( ब्लड प्रेशर ) के रोगियों के लिए रामबाण है नीम 

रक्त चाप ( ब्लड प्रेशर ) के रोगियों के लिए रामबाण है नीम 

 
संसार में शायद ही कोई औषधि का पेड़ है जो निम् के पेड़ की बराबरी कर पाये । निम् के पेड़ के जड़ से लेकर फुनगी तक औषधि के काम में आता है । नीम के कण - कण में मनुष्य के स्वास्थ्य प्रदान करने के तत्व भरे है । यह रोगों का दुश्मन है । इसके सेवन से रक्त चाप ( हाई ब्लडप्रेशर या लो ब्लडप्रेशर ) ठीक हो जाता है ।

प्रयोग विधि :- यदि व्यक्तो को हाई ब्लडप्रेशर हो तो दो चम्मच नीम के रस को सुबह में खाली पेट देनी चाहिए ।एक सप्ताह के सेवन से ही उच्च रक्तचाप सामान्य अवस्था में आ जाएगा । 

         यदि लो ब्लडप्रेशर हो  तो नीम के तेल से शरीर को अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए । मालिश के एक से दो घण्टे के बाद स्नान करनी चाहिए ।नीम के तेल के प्रयोग के बाद स्नान में साबुन का प्रयोग नही करनी चाहिए ।नीम के तेल से मालिश से शरीर में चिरमिरौटी होती है इसे घबराना नही चाहिए ।कुछ देर बाद अपने आप ठीक हो जाती है । कुछ ही दिनों के मालिश से लो ब्लडप्रेशर सामान्य हो जाता है ।निम् के प्रयोग काल में हल्की भोजन , फल अधिक सेवन करनी चाहिए । अगर दूध ले बराबर पानी मिलाकर दूध ले ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.